जमुई में 23 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प

  • जमुई से मटिया तक निकली तिरंगा यात्रा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,जमुई

मंगलवार को नेचर विलेज के द्वारा 23 किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के गौरवशाली इतिहास को याद कर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेना था। आयोजकों ने बताया कि देश ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आज़ादी हासिल की है और अब इसे पुनः विश्व गुरु बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस यात्रा में 500 से अधिक बाइक और सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

यात्रा जमुई से शुरू होकर नेचर विलेज मटिया तक गई। मार्ग में बोधवान तालाब, थाना चौक, महसोरी चौक, अतिथि पैलेस और कचहरी चौक होते हुए लक्ष्मीपुर मटिया पहुंची। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल गूंज उठा।

आयोजन के दौरान कुछ समय के लिए नेचर विलेज के संस्थापक और जमुई पुलिस के बीच परमिशन को लेकर गहमागहमी भी देखने को मिली। रूट चार्ट और डीजे बजाने को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें पुलिस ने डीजे पर रोक लगाने की हिदायत दी।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत यह यात्रा लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल है।

नेचर विलेज के संस्थापक और अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोगों को तिरंगे के महत्व और इसके सम्मान की प्रेरणा दी। आयोजकों का कहना था कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ संबंध केवल औपचारिक न होकर व्यक्तिगत और भावनात्मक होना चाहिए।

इस यात्रा ने लोगों में देशभक्ति का उत्साह जगाया और सामूहिक रूप से देश को प्रगति की राह पर ले जाने का संदेश दिया।