न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
झंडापुर थाना, जमालपुर कबाड़ी टोला में 20 वर्षीय एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक जमालपुर कबाड़ी टोला निवासी मो रिहान पिता मरहूम निहाल उम्र 20 वर्ष बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
परिजन द्वारा बताया गया कि मृतक रिहान खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। बुधवार की सुबह देर तक नहीं जागने पर करीब 10 बजे उसके कमरे में खिड़की से झांककर देखा तो रिहान के गले मे दुपट्टा बंधा पंखे के सहारे लटक रहा रहा था। घरवाले गेट तोड़कर कमरे में पहुंचे, जहां दुपट्टा काटकर रिहान को मृत हालत में उतार कर बिस्तर पर रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिहान इलेक्ट्रिक सामान ठीक करने का काम करता था।
छह माह पूर्व ही बिहपुर की जुली से रिहान का विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि घटना के दिन घर मे रिहान अकेला था। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। वही इस घटना को लेकर मोहल्ले में कई तरह की चर्चा हो रही है। कोई पारिवारिक कलह तो कोई पत्नी से अनबन होने की बात कह रहा है। रिहान नशापान का आदि था। प्रतिदिन नशापान करने के कारण घरवालों से मनमुटाव चल रहा था। मृतक तीन भाई व तीन बहनों में बड़ा था।
दो वर्ष पूर्व पिता निहाल की मौत हो गई। जिसके बाद घर की जिम्मेवारी रिहान के ऊपर आ गया, जिसके बाद रिहान बिजली के सामान को ठीक करने का काम शुरू किया। झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। मृतक की मां जुली के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।