कटिहार: किशोरी ने पुल से लगाई छलांग, शव बरामद


न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम लगभग 6 बजे, थाना क्षेत्र के बाघमारा जाने वाले पुल पर 16 वर्षीय किशोरी कविता कुमारी ने अचानक पुल से छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक घटी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते, किशोरी पानी में समा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार, मृतका नवाबगंज स्कूल टोला निवासी कारू मंडल की पुत्री थीं। सूचना मिलते ही उनके पिता घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व सीओ सुश्री अनुपम को घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद राजस्व कर्मचारी, अंचल कर्मी और गोताखोरों ने शव की खोज में जुटकर कड़ी मेहनत के बाद किशोरी का शव बरामद किया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल टोटो चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।