विधान सभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी में की गई नेपाली शराब जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने नाका ड्यूटी के दौरान किया 144 लीटर नेपाली शराब व एक नाव को ज़ब्त किया है।
जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा स्पर संख्या 1600 के समीप नदी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है।
सूचना की पुष्टि उपरांत एसएसबी के कार्मिको का सहायक उप निरीक्षक भारत भूषण की अगुआई में नाका दल गठित किया गया ।
चिन्हित स्थान पर पहुँच कर नाका दल छिप कर बैठ गया। कुछ समय बीत जाने के बाद नाका दल ने देखा की असूचना से मेल खाती हुई एक नाव स्पर की तरफ़ आ रही।नाव को किनारे पर लगा कर संदिग्ध व्यक्ति नाव पर रखा सामान उतारने लगा ।लेकिन नाका दल को देखते ही समान छोड़ कर उसने कोशी नदी में छलाँग लगा दी और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला ।
विधि अनुसार सामान की तलाशी ली गई जिसके अंदर से 480 बोतल कुल 144 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई।
तत्पश्चात नाका दल द्वारा पकड़ी गई शराब तथा नाव को थाना-रतनपुरा , को सुपुर्द किया गया।