- 6325 परिवारों के बीच वितरण किया गया पॉलिथीन शीट्स
- 3 लाख 13 हजार 618 लोगों को कराया गया भोजन
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
भागलपुर जिले के छह प्रखंड—नारायणपुर, रंगरा चौक, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर और सबौर—बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं जगदीशपुर, कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड भी आंशिक रूप से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में कुल 141 सामुदायिक किचन संचालित किए जा रहे हैं। इनमें नाथनगर में 38, सुल्तानगंज में 34, सबौर में 25, शाहकुंड में 20, रंगरा चौक में 6, इस्माइलपुर में 6 तथा जगदीशपुर, कहलगांव और पीरपैंती में 2-2 किचन चलाए जा रहे हैं।
इन किचनों के माध्यम से अब तक सुबह 94,324 और शाम को 1,30,328 लोगों को भोजन कराया गया है। 2,24,652 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। अब तक कुल 3,13,618 लोगों को सामुदायिक किचन में भोजन दिया जा चुका है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन की सुविधा के लिए 69 नावों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही 6,325 परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट्स वितरित की गई हैं। अब तक कुल 8,252 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।
नवगछिया में 2, सबौर और कहलगांव में 1-1, कुल 4 एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। वहीं, सुल्तानगंज में 2, नाथनगर में 2 और शाहकुंड में 1, कुल 5 एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।
सभी बाढ़ राहत शिविरों में अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी के टैंकर, चापाकल, पशु चारा, पशु चिकित्सा शिविर के साथ साफ-सफाई और प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शिविर के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तटबंधों की सुरक्षा हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया/भागलपुर द्वारा लगातार बाढ़ निरोधात्मक कार्य किए जा रहे हैं। जिले के तीनों अनुमंडलों के ग्रामीण कार्य विभाग अपनी-अपनी सड़कों की निगरानी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा सुबह और शाम बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की निगरानी लगातार की जा रही है।