न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, खगड़िया/भागलपुर
खगड़िया बाल सुधार गृह में 14 वर्षीय नाबालिग अभियुक्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना 7 अक्टूबर की है। बाल सुधार गृह के कर्मियों ने अभिभावकों को बताया कि बच्चे ने शौचालय में आत्महत्या की।
8 अक्टूबर को खगड़िया में शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट और अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध बातें सामने आईं। इसके बाद शव को आज भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहाँ पुलिस की कड़ी निगरानी में पोस्टमार्टम जारी है।
परिजनों ने बाल सुधार गृह के सुपरिटेंडेंट और अन्य कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि 6 अक्टूबर को जब बच्चे के पिता उससे मिलने गए, तो बच्चे ने उन्हें बताया कि वहाँ उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। अगले ही दिन उसकी मौत की सूचना मिली।
पुलिस भी मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि 15 दिन पहले बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बागडोग में एक ग्रामीण बैंक में चोरी हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसने बागडोग निवासी सुखो सिंह के 14 वर्षीय बेटे गौरव का नाम लिया, जिसके बाद उसे खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के बाल सुधार गृह में भर्ती कराया गया था।
मामले की जांच में अब तक कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।