न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
दीपनगर घाट पर शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। गंगा नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय मन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक मन्नी कुमार, लीगल महतो के पुत्र थे।
जानकारी के अनुसार, मन्नी कुमार अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे उसे बाहर निकालने की कोशिश में लगे, और किसी तरह नदी से बाहर खींच लिया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चे का शव देखकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, आसपास के लोग भी हादसे को देखकर गहरे सदमे में चले गए।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवश्यक कार्रवाई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि घाट पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं रहती, जिसके कारण हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे ने इलाके के लोगों में गहरा सदमा और चिंता पैदा कर दी है।