न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नूचक गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सावन कुमार उर्फ पंकज मंडल, पिता स्वर्गीय योगेंद्र मंडल के रूप में की गई है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने शुक्रवार को सावन कुमार के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान उसके पास से 131.480 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की गई, जो बाजार में लाखों रुपये मूल्य की बताई जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक डिजिटल वेट मशीन, एक मोबाइल फोन, तथा ₹17,630 नगद भी जब्त किया है। पुलिस को शक है कि यह राशि नशीले पदार्थ की बिक्री से अर्जित की गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहाँ से लाता था और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति करता था।
मामले में अन्य संभावित आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी जांच कर रही है। जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
ग्रामीण सूत्रों ने ही बताया कि इन दिनों घोघा इलाके में गोपालपुर, कोदवार, पन्नुचक्र, शाहपुर, पक्कीसराय, जानीडीह, आठगामा में सूखा नशा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।