न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल /राघोपुर
राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत वार्ड 6 में अनंत चौक से त्रिवेणीगंज जाने वाली सड़क पर शनिवार की सुबह एक हाइवा ट्रक संख्या बीआर 50 जिए 6809 ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिस घटना में बाइक पर बैठे नगर पंचायत सिमराही के रामपुर गांव वार्ड ग्यारह निवासी सत्येंद्र मंडल के तेरह वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में बाइक चालक मृतिका के चचेरे भाई मुकेश मंडल (28 वर्ष) भी जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और ट्रक को घेरकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद मौके से चालक भाग गया। घटना की जानकारी लोगों ने राघोपुर थाना की पुलिस को दिया साथ ही मृतिका के परिजनों को भी सूचित किया। सूचना पर मृतिका के परीजन मौके पर पहुंचा तो शव को देखकर चीख पुकार शुरू कर दिया। इस बीच घटना के करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुचीं डायल 112 की पुलिस को लोगों ने लेट से पहुंचने के कारण खदेड़ दिया, जिस कारण लोगों का आक्रोश को देख डायल 112 की पुलिस ने मौके से भाग निकला। उसके बाद राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चार पुलिस गाड़ी से दर्जनो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। हालांकि थानाध्यक्ष को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन थानाध्यक्ष के सूझ बूझ और लोगों को समझाने की तरीका से लोगों का गुस्सा शांत हो सका । जानकारी देते परिजनों ने बताया कि मृतिका किरण कुमारी अपने चचेरा भाई मुकेश मंडल के साथ अपना बाइक से त्रिवेणीगंज के समीप खोरया गांव किसी बैद्य के पास दवा लेने गई थी। दवा लेकर लौटने के क्रम में वह ट्रक के चपेट में आ गई। जिस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कारण करीब तीन घंटे तक घटना स्थल पर सड़क जाम की समस्या बनी रहीं। राघोपुर थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। तब वहां की स्थिती सामान्य बनी और उक्त सड़क और पुनः आवागमन बहाल हुआ।
इस बावत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ट्रक एवं बाइक को कब्जा में ले लिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।