न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
थाना क्षेत्र के धरहारा पंचायत स्थित भीमशंकर महादेव मंदिर स्थित शिवगंगा पोखर में बुधवार की शाम एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धरहारा पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी किशोर मंडल के 13 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई। परिजन ने बताया संदीप मंगलवार की शाम लगभग चार बजे घर पर खाना खाकर खेलने निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने मंदिर के पास जाकर देखने की सलाह दी। जब परिजन मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा पोखर के पास पहुंचे तो वहां संदीप के कपड़े दिखाई दिए। कपड़ा देखकर मां सीता देवी जोर-जोर से रोने लगीं और चिल्लाने लगीं की मेरा बेटा के कपड़ा यहां है तो मेरा वह कहां है?
इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर थाना पुलिस को दी। लोगों ने उसके बाद पोखर में उतरकर संदीप का खोजबीन करना शुरू कर दिया। कुछ देर की मशक्कत के बाद देर संध्या करीब साढ़े सात बजे संदीप को बेहोशी की हालत में शिवगंगा से बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। आनन-फानन में परिजन ने उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वे बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। मौत की सूचना पर राघोपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू की। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।