कोशी किनारे 129 लीटर नेपाली शराब जब्त: एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी सीमा चौकी नरपतपट्टी के जिम्मेवारी क्षेत्र में स्पर संख्या 1827 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है ।इसी क्रम में बिना विलंब एसएसबी तथा बिहार पुलिस के कार्मिको की संयुक्त नाका पार्टी का गठन किया गया।
इसी क्रम में नाका पार्टी सूचना आधारित जगह पर तीन व्यक्ति स्पर संख्या 1827 के पास कोशी नदी किनारे बोरी में सामान लेकर गांव की तरफ जाने की फिराक में है।
जैसे ही नाका पार्टी व्यक्ति के पास पहुंचा तो पार्टी को देखते ही तीनों व्यक्ति बोरी फेंक कर कोसी नदी एवं अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले ।
मौके पर कुल 5 बोरी पाया गया बोरी की तलाशी लेने पर पता चला की इन बोरी में कुल 129 लीटर नेपाली शराब है।
तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त शराब को पुलिस स्टेशन रतनपुरा को सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक सामान्य मुन्ना सिंह एवं अन्य जवान तथा बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक आत्माराम व अन्य बालकर्मी उपस्थित रहे।