- भागलपुर में टेंपो से बरामद 129.6 लीटर विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब तस्करी का मामला एक बार फिर सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक (मध्य निषेध) रितेश कुमार के नेतृत्व में जीरो माइल थाना अंतर्गत विक्रमशिला पुल रोड पर छापेमारी अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका गया। तलाशी के क्रम में टेंपो से 129.600 लीटर रॉयल गोल्ड कप विदेशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बरामद टेंपो जिसका निबंधन संख्या WB0C3143716 है, उसको जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।