न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा संचालित टीएचसीआरपी परियोजना टीम ने 10वें आयुर्वेद दिवस, राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत प्रखंड नवगछिया (जिला-भागलपुर) के वार्ड संख्या 4 में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रोहित कुमार रावते, परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, एवं नोडल अधिकारियों डॉ. बालाजी पोटभरे तथा डॉ. रितिका मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. गणेश कुमार एवं डॉ. शम्स जावेद (एस.आर.एफ) ने पोषण माह की महत्ता बताते हुए संतुलित आहार और कुपोषण से बचाव पर प्रकाश डाला। डॉ. गणेश कुमार ने योग की आवश्यकता बताते हुए सभी को नियमित योग करने की सलाह दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को “सही पोषण, स्वस्थ जीवन” विषय पर व्याख्यान भी दिया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल हुए। 40 से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज कर दवा वितरित की गई। साथ ही सूचना, शिक्षा व संचार सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में अर्णव मेटे, अमित शुक्ला, ललन पासवान और मनोज कुमार की भूमिका सराहनीय रही।