न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फकिरना वार्ड 9 में शनिवार रात एक खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से 10 वर्षीय बच्ची खुशबू कुमारी की मौत हो गई। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी।
मृतका के बड़े पापा उमेश मुखिया और पिता रामचंद्र मुखिया ने बताया कि यह सेप्टिक टैंक पड़ोसी शंकर चौधरी ने बनवाया था और यह उनके घर के रास्ते में पड़ता है। खुशबू खेलते हुए उसी रास्ते से गुजर रही थी, तभी वह खुले टैंक में गिर गई।
परिजनों ने जब खुशबू की तलाश शुरू की तो उसे खुले सेप्टिक टैंक के अंदर पाया। आनन-फानन में बच्ची को टैंक से निकालकर रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. राहुल झा ने जांच के बाद खुशबू को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने पड़ोसी शंकर चौधरी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शंकर चौधरी ने शाम को सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। खुशबू अपने माता-पिता की चार बेटियों और एक बेटे में दूसरे नंबर की थी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
करजाइन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।