समाज सुधार विकास समिति की बैठक में शराब की बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने का निर्णय

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, कहलगांव
समाज सुधार विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र रजक, सचिव धर्मवीर सिंह, सलाहकार दिलीप सिंह, श्याम यादव, डॉ. वजीर आलम सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में संस्था की गतिविधियों एवं समाज सुधार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से वार्ड संख्या 8 एवं 9, शिव मंदिर गली क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाने और वहाँ शराब की बिक्री एवं सेवन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। समिति ने तय किया कि इस कार्य में प्रशासन, समाज के मुखिया एवं सरपंच का सहयोग लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में जागरूकता अभियान को और गति देने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक के दौरान श्याम बाबू और डॉ. वजीर आलम ने संस्था के कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा समिति की पहल की सराहना की।

संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र रजक ने कहा कि समिति समाज से बुराइयों को दूर करने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रसार, और भाईचारे एवं समानता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी।

बैठक के अंत में सचिव धर्मवीर सिंह ने सभी सदस्यों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया।