विश्व प्रसिध्द श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरु हो जाऐगा । जिलाप्रशासन हो या पुलिस प्रशासन सभी अपने अपने तैयारी में जुटे हुए है और तैयारी को अंतिम रुप देने में जुट गए है । डीएम हो या एसएसपी लगाकर तैयारी का निरीक्षण व जायजा ले रहे है । वही दुसरी ओर क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल भी चल रहे तैयारी का निरीक्षण कर रहे है । चुनाव भी सर पर है ऐसे में तैयारी में कोई कोर कसर बाकी ना रहे इसको लेकर गंगा घाट हो या शहर की व्यवस्था की तैयारी पुरी बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक अधिकारीयो को निर्देश भी दे रहे है । बुधवार को विधायक ने गंगा घाट , और शहर की व्यवस्था का जायजा लिया । उनके साथ जदयु के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।