शाहकुंड। पंचायत उपचुनाव में दरियापुर पंचायत के वार्ड 6 में सदस्य पद के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। कुल 688 मतदाताओं में 299 लोगों ने वोट डाले। 43.45 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां से तीन दावेदार मैदान में हैं। मतगणना शुक्रवार को की जाएगी। गौर हो कि इस चुनाव के लिए प्रखंड में तीन पंच एवं दो वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी की गई थी। 4 पदों पर दावेदारी नहीं की गई।