मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही: नारायणपुर की पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही: नारायणपुर की पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

भागलपुर. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना, भागलपुर ने नारायणपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। उन पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही, उदासीनता और शिथिलता बरतने का गंभीर आरोप है। वर्तमान में संपूर्ण बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना आवश्यक है, जिसकी प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। परंतु नारायणपुर प्रखंड से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी एवं असंतोषजनक पाई गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नारायणपुर द्वारा 8 जुलाई को आयोजित VC में यह बताया गया कि स्थानीय सेविकाओं ने मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई। ना ही क्षेत्रीय निरीक्षण और मूल्यांकन का कार्य किया गया, जिससे गणना प्रपत्रों की प्राप्ति एवं पोर्टल पर अपलोड में बाधा उत्पन्न हुई। पदाधिकारी पर अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रखने का भी आरोप है, जिसके कारण यह महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि उचित जवाब नहीं मिला, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की अनुशंसा की जा सकती है।