पीरपैंती में बाइक चोरी


पीरपैंती। थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव के अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर खड़ी स्प्लेंडर बाइक चोरी कर ली है। इस संबंध में बाइक मालिक लकड़ाकोल निवासी विजय यादव ने पीरपैंती थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।