निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही: पीरपैंती की आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी चयनमुक्त

वरीय अधिकारियों के समक्ष विरोध और कार्य से अनुपस्थिति पर की गई कार्रवाई

भागलपुर, 9 जुलाई 2025
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर पीरपैंती की आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को चयनमुक्त (निलंबित) कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना भागलपुर द्वारा की गई।जानकारी के अनुसार, अंजनी कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-273, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र की सेविका थीं और उन्हें मतदान केंद्र संख्या 23, मध्य विद्यालय बुद्धचक मध्य भाग पर मतदान केंद्र पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया था।

निरीक्षण के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कहलगांव द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि संबंधित सेविका अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित पाई गईं। उन्होंने अब तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ नहीं किया, जिससे कार्य की प्रगति शून्य रही। साथ ही, जब वरीय पदाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया, तो उन्होंने उनके समक्ष ही विरोध प्रकट किया, जो कि अनुशासनहीनता, कार्य में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में आता है।इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत प्रावधानों के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कहलगांव ने अंजनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त करने की अनुशंसा की, जिसे स्वीकार करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।