खगड़िया में जेडीयू जिलाध्यक्ष ने गोगरी एसडीओ को भ्रष्टाचारी कहा है। उन्होंने कहा कि गोगरी एसडीओ बिना रुपये लिए किसी का काम नहीं कर रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब सरकार के ही मुलाजिम पर उनके ही लोग आरोप लगा रहे हैं तो जनता का क्या होगा। दरअसल जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार की शिकायत पर गोगरी पहुंचे थे। जहां उनके द्वारा गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी को फोन किया गया। लेकिन एसडीओ ने उनके फोन को रिसिव नहीं किया। जिसके बाद जेडीयू जिलाध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा कि एसडीओ की शिकायत उनके द्वारा सरकार से की गई है। जेडीयू जिलाध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि एसडीओ सुनंदा कुमारी बिना रुपये लिए किसी भी काम को नहीं करती हैं।
शिकायतकर्ता को कराया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जमीन संबंधी एक मामले में धारा 144 लगाने को लेकर आवेदक अपनी बहन के साथ गोगरी एसीडीओ से मिलने गया था। जिसके बाद आरोप है कि इसी दौरान गोगरी एसडीओ ने दोनो भाई बहन को डायल 112 पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया। जिसके बाद मामला जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के पास पहुंचा। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि गोगरी एसडीओ एक पक्ष से रुपये लेकर दूसरे पक्ष को परेशान कर रही हैं। जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि जब वे गोगरी पहुंच एसडीओ के सरकारी नंबर पर फोन किये तो एसडीओ ने फोन को कट कर दिया।
लगाया रुपये लेने का आरोप
जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि गोगरी एसडीओ भ्रष्ट हैं। वे रुपये लेकर अपने न्यायालय के फैसले दे रही हैं। जिलाध्यक्ष की माने तो गोगरी एसडीओ की मनमानी ऐसी है कि वे किसी भी जनप्रतिनिधि की बात को नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायक सरकार से की है साथ ही डीएम को भी उनके द्वारा शिकायत किया गया है।
पीड़ित ने कहा उनके साथ हुआ अन्याय
इस मामले में पीड़ित जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ खगड़िया के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रवि कुमार ने बताया कि वे और उनकी बहन बबीता गुप्ता बीते 5 जुलाई को आवेदन लेकर एसडीओ के पास गए थे। उनकी माने तो जब वे एसडीओ के चैंपर के पास पहुंचे तो बाहर बताया गया कि उनसे एसडीओ नहीं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि वे आवेदन को बाहर रहे कर्मी के द्वारा एसडीओ के पास भेजा। जिसके बाद 112 पुलिस ने मुझे और मेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया।
भूमि विवाद में 144 लगाने के लिए एसडीओ के पास गए थे आवेदक
डॉक्टर रवि का कहना है कि उनके घर के पास एक जमीन एक कट्ठा साढ़े चार धूर है। उसपर उनके पड़ोसी ने कब्जा कर घर बनाना शुरु किया था। जबकि वह जमीन उनके रैयती की जमीन है। उन्होने कहा कि वे इसी सिलसिले में एसडीओ के पास उक्त जमीन पर निर्माण नहीं करने के लिए 144 धारा लगाने का आवेदन देने गए थे। लेकिन उनको ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीओ ने कहा कि मामला सभी को है मालूम
इस मामले में गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी से न्यूज स्कैन ने उनका वरजन जानना चाहा, करीब तीन चार कॉल के बाद उन्होंने फोन उठाकर कहा कि आप पत्रकार हैं आपको मामला मालूम होना चाहिए। एसडीओ ने कहा कि वे किसी के पक्ष में काम नहीं करती हैं। हालांकि चुनाव आयोग की वीसी का हवाला देकर उन्होने और कुछ बताने से इंकार कर दिया।