भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित विश्वप्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम श्रावणी मेला 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। 11 जुलाई से आरंभ होने वाले श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।गुरुवार को भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत ने तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, उद्घाटन स्थल, बस पड़ाव और सरकारी धर्मशाला समेत कई प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को शेष कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
नवल किशोर चौधरी, डीएम भागलपुर
“कांवरियों की सुविधा के लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है, उद्घाटन मंच तैयार है और खानपान की दर सूची भी तय की गई है। ठहराव, शौचालय, बिजली-पानी समेत अन्य इंतजामों की निगरानी की जा रही है
डीएम ने बताया कि इस बार कांवरियों के बस रूट को नए सिरे से निर्धारित किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल समेत पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। निरीक्षण के दौरान डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, एसडीओ विकास कुमार, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।